हरिद्वार TODAY
रुड़की: लक्सर के बालावाली के पास एक बाइक पर सवार ससुर और दामाद को एक छोटा हाथी टेंपो ने टक्कर मार दी, हादसे में दामाद की बाइक मौत हो गई, जबकि ससुर गंभीर रूप से घायल हो गए, बताया गया है कि इस हादसे में टेंपो चालक को भी गंभीर चोटें आई हैं जिसे ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, साथ ही दूसरे घायल को एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक
बिजनौर जिले के धामपुर के रहने वाले संजीव पिछले कई सालों से रूड़की में रहते हैं, संजीव ने अपनी बेटी की शादी सहारनपुर निवासी विवेक के साथ करीब 10 माह पहले की थी, संजीव का दामाद विवेक और उसकी पत्नी बुधवार को रूड़की आए थे, वहीं विवेक और उनके ससुर संजीव धामपुर गए थे, गुरुवार को धामपुर से लौटते समय लक्सर के बालावाली के पास उनकी बाइक को एक छोटा हाथी टेम्पो ने टक्कर मार दी, जिसमें संजीव के दामाद विवेक 22 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं संजीव गंभीर रूप से घायल हो गया, बताया गया है कि टेम्पो चालक को भी गंभीर चोटें आई हैं जिसे ऋषिकेश के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, वहीं घायल संजीव को भी एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है, वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रूड़की सिविल अस्पताल भेजा गया है।