Exclusive: रुड़की में दो पुलिसकर्मी नशे की हालत में बीच सड़क पर हंगाम करते दिखाई दिए। जिनको देखने के लिए मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, वहीं दोनों पुलिसकर्मी एक दूसरे के कभी गले मिलते तो कभी लड़खड़ाते हुए सड़क पर चलते दिखाई दे रहे थे।
बता दें कि शराब के नशे में उत्तरप्रदेश पुलिस के दो पुलिसकर्मियों ने गणेशपुर पुल स्थित जमकर हंगामा किया। जिसके बाद एक ई-रिक्शा चालक इन्हें गंगनहर कोतवाली छोड़ गया, लेकिन दोनों वहां से भी चुपचाप कहीं निकल गए, अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश पुलिस के दो पुलिसकर्मी किसी मामले में सुबह के समय गंगनहर कोतवाली में आए थे, लेकिन यहां से वह रामनगर स्थित कोर्ट के लिए निकल गए थे। इसके बाद इन्होंने शराब का सेवन कर लिया, निस्के बाद नशे की हालत में दोनों पुलिसकर्मीं मालवीया चौक स्थित पहुंचे और वहां से हंगामा करते हुए दोनों पैदल ही गणेशपुर पुल के पास पहुंच गए और नशे की हालत में हंगामा करने लगे। इस दौरान एक पुलिसकर्मी की शर्ट भी पेंट से बाहर आ गई। पुलिसकर्मी वर्दी पर चप्पल पहने हुआ था। जबकि एक पुलिसकर्मी ने सर्विस रिवाल्वर भी लगा रखा था। वर्दी में पुलिसकर्मियों को झुमते देख मौके पर भारी भीड़ लग गई। इसी बीच किसी ने इनकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। झूमते हुए नशे में दोनों पुलिसकर्मियों ने ई-रिक्शा को रुकवा लिया, उसने ई-रिक्शा चालक को रेलवे स्टेशन पर चलने के लिए कहा। ई-रिक्शा में बैठकर भी दोनों पुलिसकर्मी हंगामा करने लगे, जिसके चलते ई-रिक्शा चालक उन्हें गंगनहर कोतवाली ले आया और पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया। वहीं गंगनहर कोतवाली में तैनत पुलिसकर्मियों ने उनकी हालत देख इन्हें बैठा लिया, इसी बीच दोनों पुलिसकर्मी वहां से कुछ भी बताए बिना ही चुपचाप निकल गए। जिसके बाद गंगनहर कोतवाली पुलिस ने उनकी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।
वहीं इस मामले में गंगनहर कोतवाली के प्रभारी एश्वर्य पाल ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मी नशे की हालत में कोतवाली लायए गये थे, लेकिन वह किस थाने में तैनात है इसकी जानकारी लेने से पहले ही दोनों पुलिसकर्मी वहां से निकल गए। वहीं इनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है जिससे कि इनके संबंधित थाना अधिकारियों को इनकी करतूत के बारे में अवगत कराया जा सके।