रुड़की: भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार की देर रात एक गुलदार दिखने से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद गुलदार को पकड़ लिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
बता दें कि बुग्गावाला थाना क्षेत्र के तेलपुरा गांव में बीते मंगलवार की रात एक ग्रामीण के घेर में गुलदार घुस गया। गुलदार पशुओं के चारा की कुंड के नीचे दुबक कर बैठ गया। इसी बीच गुलदार के आने पर मवेशी भयभीत हो गए और उधम मचाने लगे। इसी बीच ग्रामीण मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। जिसके बाद ग्रामीणों को कुंड के नीचे गुलदार बैठा हुआ दिखाई दिया। इसके बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। जिसके बाद पुलिस और वन विभाग को सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, वहीं करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने गुलदार को पिंजरे में पकड़ लिया। जिसके बाद वन विभाग की टीम गुलदार को अपने साथ ले गई है। वहीं गांव में गुलदार मिलने को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल है।