हरिद्वार TODAY
रुड़की के झबरेड़ा में एक कंपनी के कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत हो गई, हादसा होते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद हादसे की सूचना पुलिस को दी गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक झबरेड़ा थाना क्षेत्र के जटोल गांव निवासी (36 वर्षीय) करमवीर पुत्र पवन सिंह भगवानपुर थाना क्षेत्र के पुहाना गांव स्थित एक कंपनी में कर्मचारी था, जो मंगलवार की शाम करीब 8 बजे कंपनी से छुट्टी के बाद विक्रम में बैठकर झबरेड़ा उतर गए, जिसके बाद करमवीर पैदल अपने गांव जा रहा था, इसी दौरान पीछे से तेज गति आ रहे एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, हादसे में करमवीर की मौके पर ही मौत हो गई, हादसा होने के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया, साथ ही ट्रक चालक को भी हिरासत में लिया गया है, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर रूडकी के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं मौत की खबर मिलने के बाद परिजन और ग्रामीण पोस्टमार्टम हाउस के बाहर पहुंचे हैं।
झबरेड़ा थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि ट्रक चालक और ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है, हालांकि अभी इस मामले में तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।