हरिद्वार TODAY
रुड़की में एक बच्चे द्वारा ऑनलाइन गेम खेलने के लिए हथियारों को खरीदने का मामला सामने आया है, इन हथियारों को खरीदने के लिए बच्चे ने अपने ही पिता का खाता खाली कर डाला, वहीं बच्चे के पिता को इस बात का पता तब लगा जब बच्चे के अभिभावक साइबर ठगी होने की आशंका में कोतवाली पहुंचे, वहीं जब पुलिस ने खाते से पैसे निकलने की जांच की तो पता चला कि पैसे किसी ठग नहीं बल्कि इंटरनेट बैकिंग के जरिये उनके ही बेटे ने निकाले थे, वहीं सभी ट्रांजेक्शन पुलिस को ऑनलाइन गेम की ही मिली।
बता दें कि रूड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में एक कॉलोनी में रहने वाले एक दंपति कोतवाली पहुंचे, इस दौरान दंपति ने पुलिस को बताया कि उनके खाते से रुपये निकल रहे हैं, उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले भी उनके 10 हजार रुपये निकले थे, वहीं अब उनके खाते से 14 हजार रुपये की रकम निकल गई है, उन्होंने बताया कि उन्होंने कोई खरीदारी भी नहीं की है और न ही उन्होंने यह रुपये ही निकाले हैं, उन्होंने बताया कि साइबर ठग उनके खाते से धीरे-धीरे करके रुपये निकाल रहे हैं, वहीं पुलिस ने जब उनके खाते से रुपये निकलने की ट्रांजेक्शन देखी तो उसमें रुपये एक साथ न निकलकर थोड़े-थोड़े करके निकाले गए हैं, जब पुलिस द्वारा जांच कराई गई तो पता चला कि सारे रुपये ऑनलाइन गेम के लिए हथियार खरीदने के लिए ही खर्च किये गए हैं और इंटरनेट बैकिंग से यह रुपये निकाले गए हैं, वहीं जब पुलिस ने ये जांच आगे बढ़ाई तो पता चला कि दंपति का बेटा फ्री फायर नाम का एक ऑनलाइन गेम खेलता है और वह गेम में जीतने के लिए ऑनलाइन हथियार खरीदता है, जिसके लिए वह अपने मम्मी-पापा के खाते से इंटरनेट बैंकिंग के जरिये पैसा निकालता है।
मामले में सिविल लाइन कोतवाली के कार्यवाहक प्रभारी नरेश गंगवार ने बताया कि दंपति साइबर ठगी की आशंका में आए थे, लेकिन उनके साथ साइबर ठगी नहीं हुई है, उनका बेटा ही ऑनलाइन गेम के लिए इंटरनेट बैकिंग के जरिये खाते से रुपये निकाल रहा था।