देहरादून। वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) से निकाले गए 231 संविदा कर्मचारियों के समर्थन में आज भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान मंच के कार्यकर्ता कड़ी धूप में छाता लेकर एफआरआई गेट के बाहर एकत्र हुए और नारेबाजी की।
मंच के राष्ट्रीय संयोजक दौलत कुंवर ने कहा कि जिस प्रकार सालों से कार्यरत कर्मचारियों को हटाया गया वह न्यायोचित नहंी है। कहा कि जबतक कर्मचारियों की बहाली नहीं होती तबतक उनका आंदोलन जारी रहेगा। कहा कि पहले ही लोग महंगाई की मार झेल रहे हैं ऐसे में कर्मचारियों को निकालकर संस्थान ने उनका उत्पीड़न किया है जिसे किसी भी सूरत मंे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने मांग उठाई कि वन अनुसंधान संस्थान से निकाले गए सभी संविदाकर्मियों को उसी प्रभाग, अनुभाग और पद पर पुनः नियुक्त किया जाए। इस दौरान अजय शर्मा, प्रह्लाद सिंह निहाल, सुनील कुमार, राजीव, सूर्यप्रकाश, विजय राहुल ठाकुर, पवन, अमित, बैला, विजय प्रकाश, प्रियांशु मुंडेपी, शुभम चौटाला, अशोक कुमार, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।
Israr Ahmad
संपादक