हरिद्वार। गाजियाबाद से हरिद्वार पहुंचे एक श्रृद्धालु की गंगा में डूबकर मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि यह श्रृद्धालु सिद्धकुटी आश्रम गुर्जर बस्ती में चल रहे मेले में पहुंचा था। उधर पुलिस के गोताखोरों ने दो घंटे बाद युवक का शव बरामद कर लिया है।
पुलिस के अनुसार गाजियाबाद से श्रद्धालुओं का जत्था मेले में आया था। गंगा नदी में स्नान करने के दौरान गाजियाबाद के लोनी निवासी हिमांशु गहरे पानी में जाने के कारण डूब गया। सूचना पर जल पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। दो घंटे के सर्च अभियान के बाद मृतक का शव बरामद कर लिया गया। उधर घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और मृतक के साथ जत्थे में पहुंचे लोगों में शोक की लहर देखने को मिल रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
Israr Ahmad
संपादक