देहरादून। राजधानी दून से एक बड़ी खबर समाने आ रही है। यहां आज उत्तराखण्ड की चौथी विधानसभा का विघटन हो चुका है। राज्यपाल गुरमीत सिंह ने इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी है। अधिसूचना में 14 मार्च 2017 को गठित की गई चौथी विधानसभा को 11 मार्च 2022 से विघटित कर दिया गया है।
गौरतलब है कि राज्य की पांचवीं विधानसभा के लिए विगत 14 फरवरी को चुनाव हुए थे। जिसका परिणाम अभी हाल ही में 10 मार्च को सामने आए और प्रदेश की जनता ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी को सत्ता सौंपी। 2022 के चुनावों में भाजपा को सबसे ज्यादा 47 सीटें मिलीं, जबकि कांग्रेस को 19 सीटों पर ही संतुष्ट होना पड़ा। इसी के साथ आज भाजपा के वरिष्ठ विधायक बंशीधर भगत को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है। बताया जा रहा है कि प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ लेने के बाद भगत सभी नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाएंगे। इसके साथ ही उत्तराखंड की नई विधानसभा का गठन हो जाएगा। उधर उत्तराखण्ड में फिलहाल सीएम चेहरे को लेकर संशय बना हुआ है। सूत्रों की मानें तो होली के बाद नई सरकार के गठन हो जायेगा।
Israr Ahmad
संपादक