हरिद्वार। शनिवार देर रात और आज सुबह हुए अलग-अलग हादसों में छह कावंडियों की मौत हो गई, जबकि कुछ शिवभकत घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर बैरागी कैंप में दो कावड़ यात्रियों की मौत के बाद उनके साथियों और अन्य कावड़ यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने बमुश्किल हंगामा शांत कराते हुए कावड़ यात्रियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
जानकारी के अनुसार बहादराबाद थाना क्षेत्र में देर रात करीब एक बजे कलियर मोड पर रतमऊ नदी के पुल के ऊपर सड़क हुए हादसे में एक कांवड़ यात्री चंद्रपाल निवासी गांव रसूलपुर थाना सहसवान जिला बदायूं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके दो साथी नेकराम व शिवम घायल हो गए। उपचार के दौरान शिवम ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं कनखल थानक्षेत्र के बैरागी कैंप में जमीन पर सो रहे दो कांवड़ यात्रियों के ऊपर पीछे हटाते समय दूसरे कावड़ यात्रियों का ट्रक चढ़ गया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद उनके साथियों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने उनकी पहचान योगेश कुमार निवासी ग्राम रामपुर खरखोदा सोनीपत व दीपांशु निवासी गांव कुंडल जिला सोनीपत हरियाणा के रूप में की।
इनके अलावा कनखल थाना क्षेत्र के ही प्रेमनगर आश्रम फ्लाईओवर पर भी बाइक सवार दो कांवड़ यात्रियों की मौत हो गई। उनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। एसपी सिटी व कांवड़ मेले के नोडल अधिकारी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि उनकी पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल सभी शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
Israr Ahmad
संपादक