गोपेश्वर। पतंजलि चारे के नाम पर देश में लाखों रूपए की ठगी करने वाले गिरोह के दो आरोपियों को चमोली पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि इन दिनों देशभर में ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं ठगों द्वारा लोगों की मेहनत की कमाई को ऐंठने के लिए अलग-अलग तरीकों अपनाए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार भ्यू़डार गांव के निवासी संजय सिंह चौहान ने लिखित तहरीर देकर बताया कि उनके पिता ने गूगल के माध्यम से ऑनलाइन पतंजलि गाय चारा मंगवाने हेतु नम्बर सर्च किया गया। सर्च करने डॉ. सुनील गुप्ता पंतजलि मोबाइल नंबर 6290480709 प्रदर्शित हुआ। कॉल करने पर अलग-अलग किश्तों पर 57 हजार 180 रुपये मांग की गयी। जिसका भुगतान पतंजलि आर्युवेद लिमिटेड पंजाब नेशनल बैंक बहादराबाद हरिद्धार की शाखा के नाम पर किया गया। लेकिन इसके पश्चात भी उनको गाय का चारा नहीं पहुंचाया गया। शिकायत के आधार पर थाना गोविन्दघाट में संजय सिंह चौहान की शिकायत पर मामला पंजीकृत किया गया। अपराध की गम्भीरता देखते हुये एसपी श्वेता चौबे ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एक संयुक्त टीम गठित की गयी। गठित टीम द्धारा घटना में प्रयुक्त बैंक खातों तथा अभियुक्तों द्धारा शिकायतकर्ता से प्राप्त धनराशि की जानकारी प्राप्त की गयी। साथ ही सर्विलांस सेल व आधुनिक तकनीकों का प्रयोग कर अभियुक्तों की लोकेशन के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि अभियुक्त पटना बिहार में छिपे हुए हैं। जिस पर तत्काल टीम को बिहार रवाना किया गया। पुलिस टीम ने साइबर ठगी के इस मामले में परमानन्द निवासी भगवान गंज बिहार और राजा बाबू निवासी भगवान गंज बिहार से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया है कि यह संगठित गिरोह देशभर में कई लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चुके हैं।
Israr Ahmad
संपादक