रुड़की। रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नारसन में भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार की जांच के लिए मर्सटीज कार कंपनी के अधिकारी पूना से गुरुकुल नारसन पहुंचे हैं, वही टीम में शामिल सभी लोग दुर्घटनास्थल पर जांच कर रहे हैं, साथ ही अधिकारी दुर्घटनाग्रस्त कार का भी निरीक्षण करेंगे।
बता दें कि बीती 30 दिसंबर को भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार नारसन में उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जब वह दिल्ली से रुड़की स्थित अपने आवास पर आ रहे थे, नारसन में दुर्घटना के बाद जहां ऋषभ को गंभीर चोटें आई थी, तो वहीं उनकी कार भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने के साथ ही जलकर राख हो गई थी, वहीं हादसे के बाद जांच के लिए लगातार कई टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और अपने -अपने स्तर से दुर्घटना की जांच करने में जुटी है, वहीं दुनिया की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली कार में आग लगने समेत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होना कंपनी पर बड़े सवाल खड़े कर रहा था, मामले में जांच के लिए अब मर्सटीज कंपनी के कुछ लोग पूना से नारसन पहुंचे हैं, हालांकि उन्होंने मीडिया को इस बारे में कुछ नही बताया है, लेकिन दुर्घटनास्थल पर काफी देर तक मौका मुयायना किया है, अब जांच में क्या सामने आता है यह देखने वाली बात होगी।