उत्तराखंड के चमोली जिले में कल यानी 21 जुलाई को भी जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों व आंगनबाड़ी को बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। अपर जिलाधिकारी चमोली द्वारा आदेश पारित करते हुए कहा गया है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग और मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 21 जुलाई को उत्तराखंड राज्य के अन्य जनपदों के साथ ही चमोली में भी भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। लिहाजा भारी बरसात की संभावना के दृष्टिगत 21 जुलाई को भी जनपद में संचालित शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक वह आंगनबाड़ी केंद्रों को अवकाश घोषित किया जाता है। आपको बता दे कि मौसम विभाग की चेतावनी के चलते कई जिलों में स्कूल बंद रहे। वहीं बुधवार को कई क्षेत्रों में शाम तक समान्य वर्षा रही।
Israr Ahmad
संपादक