हरिद्वार। हरिद्वार से एक दुखद खबर सामने आ रही है, यहां सड़क हादसे में यूपी निवासी एक युवक की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि पुलिस ने शव को मोर्चरी में भिजवा दिया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार रात मंगलौर कोतवाली के कांस्टेबल विक्रांत और होमगार्ड अजनेश मंगलौर में दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर गश्त कर रहे थे। तभी रात्रि करीब 12 बजे के आसपास जब गश्त करते हुए ग्राम लिब्बरहेड़ी गेट के पास पहुंचे तो उन्हें वहां हाईवे पर एक कार पलटी हुई मिली। उन्होंने सड़क किनारे पलटी कार के पास जाकर देखा तो उसमें मौजूद सूरज, हिमांशु, अनुराग और संजना सैनी निवासी सेक्टर 19 ब्लाक ए, नोएडा घायल हालत में थे। दोनों पुलिस के जवानों ने ऐंबुलेंस बुलाकर सभी घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में सूरज की गंभीर हालत को देखते हुए उसे एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि एम्स ले जाते वक्त रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को हरिद्वार हरमिलाप अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक सूरज यूपी के नोएडा का रहने वाला बताया जा रहा है।
Israr Ahmad
संपादक