रुड़की के पिरान कलियर में साबिर पाक की जियारत करने आए तीन जायरीन धनौरी स्थित एक बरसाती नदी के कुंड में डूब गए, वहीं डूबने वाले जायरीनों में एक बच्चा, एक महिला और एक व्यक्ति शामिल हैं, बच्चे और महिला का शव काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया गया है, जबकि एक जायरीन का शव अभी नहीं मिल सका, वहीं जल पुलिस की ओर से लापता हुए व्यक्ति की तलाश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक पिरान कलियर में साबिर पाक का 754वां सालाना उर्स चल रहा है, वहीं उर्स में आए जायरीन रविवार को धनौरी के पास सोलानी के बावनदरे के कुंड के पास नहा रहे थे, नदी में नहाते समय अचानक ही अनस 10 वर्ष निवासी जंगलगढ़ी अलीगढ़ उत्तर प्रदेश नदी के कुंड की ओर चला गया, जहां पर गहराई होने के चलते अनस डूबने लगा, यह देख उसके पास ही नदी में नहा रही उसी गांव की रजनी 19 वर्ष पत्नी मुनीर उसे बचाने का प्रयास करने लगी, लेकिन वह भी बच्चे को बचाने के चक्कर में डूब गई, बताया जा रहा है कि वहीं नहा रहे जायरीन खुर्शीद 40 वर्ष निवासी तेलपुरा अमरोहा, उत्तर प्रदेश ने भी उन्हें बचाने का प्रयास किया लेकिन वह भी कुंड में डूब गया, जिसके बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई, नदी में नहा रहे लोग चिल्लाने लगे, कुछ ग्रामीणों व जल पुलिस के गोताखोरों ने वहां पहुंचकर महिला और बच्चे को बाहर निकाल लिया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी, जबकि जायरीन खुर्शीद अभी नहीं मिल पाया है, हादसे के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है, मामले ने धनोरी चौकी प्रभारी नरेश गैंगवार ने बताया कि खुर्शीद के शव की तलाश की जा रही है।