हरिद्वार में पथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़ गांव में जहरीली शराब कांडमामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने शराब कांड के मुख्य आरोपी को दबोचा है आरोपी ने अपनी पत्नी को ग्राम प्रधान का उम्मीदवार बनाया है ऐसे में चुनाव जिताने के लिए अपने घर में कच्ची शराब पिलाई थी जिसे पीने के बाद पांच ग्रामीणों की मौत हो गई जबकि एक युवक अभी भी जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। हरिद्वार एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत की मानें तो कच्ची शराब पीने की वजह से फूलगढ़ निवासी पांच लोगों की मौत हुई है इस कांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार आरोपी का नाम बिजेंद्र है जो फूलगढ़ गांव का ही निवासी है आरोपी बिजेंद्र ने पत्नी को ग्राम प्रधान का चुनाव जिताने के लिए अपने घर में कच्ची शराब पिलाई थी जिसे पीने से पांच ग्रामीणों की मौत हो गई पुलिस ने बिजेंद्र के खेत में दबाई गई 35 लीटर कच्ची शराब से भरा केन भी बरामद किया है इसके अलावा उसके भाई नरेश की दुकान के तहखाने में छिपाकर रखी गई भट्टी भी बरामद कर ली है।
इस मामले में एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि वोटरों को लुभाने के लिए आरोपी बिजेंद्र ने 6 महीने पहले अपने खेत में भट्टी लगाकर कच्ची शराब निकाली थी. अब चुनाव आने पर उसने खेत से 40 लीटर की एक केन निकालकर ग्रामीणों को पिलानी शुरू कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है.इस मामले में फरार चल रही बिजेंद्र की पत्नी बबली और भाई नरेश को भी जल्द गिरफ्तार करने का दावा पुलिस ने किया है। रविवार सुबह जिला अस्पताल लाए गए शिवगढ़ पथरी निवासी रूपचंद की इलाज के दौरान जहां मौत हो गई वहीं सुखपाल की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है रविवार सुबह शिवगढ़ के रहने वाले 35 वर्षीय रूपचंद को परिजन हालत बिगड़ने पर अस्पताल लेकर आए लेकिन इलाज के दौरान रूपचंद ने दम तोड़ दिया बताया जा रहा है कि रूपचंद ने भी वही कच्ची शराब का सेवन किया था जिसे पीकर अन्य ग्रामीणों की मौत हुई है। गौर हो कि लक्सर के फूलगढ़ गांव में प्रत्याशियों की ओर से बांटी गई कच्ची शराब पीने से कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी. कच्ची शराब पीने से गांव फूलगढ़ निवासी अरुण अमरपाल और बिरम की मौत हो गई थी। इसके अलावा गांव शिवगढ़ में मनोज की भी कच्ची शराब पीने से मौत हुई है। जबकि अमरपाल की जौलीग्रांट अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई वहीं आज पथरी निवासी रूपचंद की जान चली गई।