हरिद्वार। आज शहरभर में पुलिस द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत निकाली गई इस यात्रा को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। इस दौरान कार्यवाहक एसएसपी हिमांशु वर्मा की अगुवाई में शहर भर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान पूरा शहर भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा। यात्रा शिवमूर्ति से शुरू होकर देवपुरा चौक, ऋषिकुल, पुराना रानीपुर मोड़, चंद्राचार्य चौक, आर्यनगर, शंकर आश्रम होते हुए ज्वालापुर पहुंची और यहां पर उसका समापन हुआ। इस मौके पर एसएसपी हिमांशु वर्मा ने लोगों से अपने-अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील की। कहा गया कि हमें खुद पर गर्व होना चाहिए कि हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह समय हम सभी के लिए ऐतिहासिक है और हर घर तिरंगा अभियान से जुड़कर इस ऐतिहासिक समय को यादगार बनाएं। इस मौके पर एएसपी रेखा यादव, सीओ सदर निहारिका सेमवाल, शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत, ज्वालापुर कोतवाल आरके सकलानी समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
Israr Ahmad
संपादक