हरिद्वार। पांच माह से वेतन नहीं मिलने से गुस्साए सिडकुल के राजा बिस्किट कंपनी के 73 कर्मचारियों ने आज तहसील गेट पर जोरदार नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया। कहा गया कि वेतन नहीं मिलने से उनके सामने आर्थिक संकट आ गया है। घर-परिवार के लिए जरूरी सामान उपलब्ध कराने के लिए भी उन्हें परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। इस मौके पर कर्मचारियों का कहना था कि राजा बिस्कुट में करीब 73 कर्मचारियों को बीते 5 माह से वेतन नहीं मिल पाया है। जिसे लेकर तहसील प्रशासन द्वारा कंपनी से कर्मचारियों के वेतन को लेकर रिकवरी करनी थी, लेकिन बीते कई दिनों से कर्मचारी तहसील का चक्कर लगा रहे हैं, बावजूद इसके कर्मचारियों के वेतन की रिकवरी नहीं की जा रही है। कहा कि तहसील प्रशासन के इस रवैय्ये से उनमें खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस मौके पर बृजमोहन, मोहन प्रसाद, सुनील सिंह, बृज कुमार आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
Israr Ahmad
संपादक