हरिद्वार जनपद के 6 ब्लॉकों में पंचायत चुनाव की मतगणना बीते दिनों से जारी है रुड़की ब्लॉक में कई सीटों पर मतगणना के दौरान विवाद के मामले भी सामने आये हैं भगेड़ी गांव में प्रधान पद के लिए अरविंद और रविंद्र के बीच हार-जीत को लेकर विवाद हो गया फिलहाल चुनाव अधिकारियों ने रिजल्ट पर रोक लगा दी है जिसके बाद अरविंद के पक्ष में भंगेड़ी गांव के ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में एसडीएम आवास पर पहुंचे जहां वे धरने पर बैठ गए। वहीं किशनपुर जमालपुर जिला पंचायत सीट पर भी विवाद का मामला सामने आया है। किशनपुर जमालपुर जिला पंचायत सीट से बसपा समर्थित प्रत्याशी नीलम पत्नी आदेश का आरोप है कि रात के समय उन्हें करीब 400 वोट से विजेता बताया गया। लेकिन इसके बाद उन्हें प्रमाण पत्र नहीं दिया गया. उन्हें बताया गया कि दूसरे नंबर पर रही प्रत्याशी संजीव देवी ने फिर से मतगणना की मांग की है फिलहाल यहां पर भी मामला अटका हुआ है यहां पर भी प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है।
वही भंगेड़ी गांव के ग्रामीणों का कहना है कि उनका प्रत्याशी जीतने के बाद गांव चला गया था ग्रामीणों का आरोप है कि बीती रात अधिकारियों ने उन्हें सुबह प्रमाण पत्र देने की बात कहकर उन्हें गांव भेज दिया. जब वो सुबह प्रमाण पत्र लेने के लिए पहुंचे तो पहले तो उन्हें भटकाया गया उसके बाद दूसरे प्रत्याशी की जीत की बात कही गई इस दौरान ग्रामीणों ने अधिकारियों पर दूसरे प्रत्याशी से मिलीभगत का आरोप लगाया है। मामले में हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे का कहना है कि इलेक्शन में हारने वाला इस तरह के आरोप लगाते हैं सभी के सामने बैलेट खोले जा रहे हैं सभी लोग नोट भी कर रहे हैं ऐसे में ये आरोप लगाना गलत है।