हरिद्वार स्थित भेल के संविदा कर्मचारियों ने पिछले साल की छुट्टियों का पैसा नहीं मिलने से कारण टूल डाउन कर हड़ताल शुरू कर दी है। इस बार बीते साल की छुट्टियों का पैसा ना मिलने से भेल के संविदा कर्मियों ने टूल डाउन कर हड़ताल कर दी है। कर्मचारियों का आरोप है कि ठेकेदार ने जहां अब तक बीते साल की छुट्टियों के वेतन का भुगतान नहीं किया है। कई संविदा कर्मियों का आरोप है कि उन्हें समय पर वेतन भी नहीं मिल रहा है। वेतन न मिलने के कारण ही पूर्व में भी इकाई में बवाल हुआ था लेकिन नए ठेकेदार को दिल्ली से काम दिए जाने के कारण यहां पर कोई अधिकारी इस मामले में भी बोलने को तैयार नहीं है आए दिन होने वाले बवाल की वजह से उत्पादन पर गहरा असर तो पढ़ ही रहा है। वही इकाई का माहौल भी खराब हो रहा है। कुछ दिन पहले ही पूरी इकाई में तमाम संविदा कर्मियों ने हड़ताल कर दी थी क्योंकि उन्हें डेढ़ माह से वेतन नहीं मिला था इस हड़ताल के चलते मुख्यरूप से चिकित्सा व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई थी जिसके बाद चिकित्सा कर्मियों को कुछ वेतन देकर उस समय मामला शांत कर दिया गया था लेकिन गुरुवार को एक बार फिर बीएचईएल के ब्लॉक-2 में काम करने वाले सैकड़ों संविदा कर्मियों ने टूल डाउन कर हंगामा खड़ा कर दिया। इसी साल अप्रैल माह से भेल में काम करने वाले वाले संविदा कर्मियों को अलग-अलग ठेकेदारों के अधीन काम कराने की बजाय एक संयुक्त ठेकेदार के अधीन काम कराने की व्यवस्था की गई है अब यही व्यवस्था भेल प्रबंधन के लिए जहां जी का जंजाल बन गई है कर्मचारियों को भी अब वेतन के लिए आए दिन हंगामे करने पड़ रहे हैं।