हरिद्वार जनपद के पथरी थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है आज एक और व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक युवक अभी भी जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है दरअसल रविवार सुबह जिला चिकित्सालय लाए गए शिवगढ़ पथरी निवासी रूपचंद की उपचार के दौरान जहां मौत हो गई वहीं सुखपाल की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है वहीं जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या अब पांच हो गई है. जिसकी पुष्टी प्रशासन ने की है।
बता दें कि पथरी थाना क्षेत्र में पंचायत चुनाव से पहले प्रत्याशी और समर्थक जमकर लोगों के बीच शराब पिलाकर वोट हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं पिछले 4 से 5 दिन से इलाके में जमकर शराब बांटी जा रही है बांटी जाने वाली शराब में सबसे ज्यादा मात्रा कच्ची शराब की है जो गांव-गांव में तैयार की जाती है बताया जा रहा है कि ऐसी ही शराब पीकर गांव में शनिवार को 4 लोगों की मौत हो गई थी रविवार सुबह शिवगढ़ के रहने वाले 35 वर्षीय रूपचंद को परिजन हालत बिगड़ने पर अस्पताल लेकर आए. लेकिन इलाज के दौरान रूपचंद ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि रूपचंद ने भी वही कच्ची शराब का सेवन किया था जिसे पीकर अन्य ग्रामीणों की मौत हुई रूपचंद के मौत के कुछ देर बाद ही ग्रामीण सुखपाल नामक युवक को भी जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय ने तत्काल उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया इसके अलावा कल सुबह से मेट्रो अस्पताल में भर्ती अजय नामक युवक की हालत बेहद गंभीर हो गई है रविवार सुबह से उसे लगातार दौरे पड़ रहे हैं जिस कारण उसकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही है. डॉक्टरों ने उसे फिलहाल वेंटिलेटर पर रखा है वहीं अजय के साथ लाए गए करणपाल को फिलहाल ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है डॉक्टर उसकी हालत खतरे से बाहर बता रहे हैं
गौर हो कि हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़ शिवगढ़ ग्राम में बीते दिन चार लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई थी मामले की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया था मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंचे थे पुलिस ने मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है वहीं मामले में एसओ पथरी थाना को सस्पेंड कर दिया गया है घटना को लेकर सीएम धामी ने कहा कि पूरे मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।