धर्मनगरी हरिद्वार के खड़खड़ी क्षेत्र स्थित एक दुकान में करीब दस फीट लंबा अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। दुकानदार ने इसकी सूचना तुरंत वन प्रभाग को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची वन प्रभाग की टीम ने अजगर को काबू कर पकड़ लिया और अपने साथ ले गई है। बरसात के मौसम में अक्सर रिहायशी इलाकों में अजगर और सांप घुस आते हैं। कई बार यह लोगों के लिए खतरनाक भी साबित हो जाते हैं। मंगलवार दोपहर वन प्रभाग हरिद्वार की टीम को सूचना मिली की खड़खड़ी क्षेत्र की कृष्णा गली में स्थित एक परचून की दुकान में अजगर घुसा हुआ है। सूचना के बाद वन प्रभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गयी। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। जिसे देखते हुए टीम ने पहले आसपास मौजूद लोगों को दूर हटाया उसके बाद दुकान में घुसे अजगर को पकड़ा। अजगर करीब 10 फीट से अधिक लंबा विशालकाय था। जिसे टीम अपने साथ ले गई है।
Israr Ahmad
संपादक