हरिद्वार में बहुजन समाज पार्टी ने हरिद्वार जिला पंचायत सदस्य चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। जिसमें 27 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है बीएसपी के जिला अध्यक्ष अनूप कुमार सिंह ने उम्मीदवारों की सूची जारी की जिसमें पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष शर्मा समेत कई बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं।
बीएसपी जिला अध्यक्ष अनूप कुमार सिंह ने कहा शेष प्रत्याशियों के नाम भी जल्द घोषित कर दिए जाएंगे वहीं संभावना है कि भाजपा और कांग्रेस भी आज देर शाम तक अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर सकती है। बता दें कि हरिद्वार में पंचायत चुनाव राज्य के शेष 12 जिलों के साथ नहीं होते हैं राज्य गठन के बाद से ही यह परिपाटी चली आ रही है. हरिद्वार पंचायत चुनाव के लिए मतदान 26 सितंबर और मतगणना 29 सितंबर को होगी वहीं 6 से 8 सितंबर तक नामांकन होंगे। हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद से ही सरगर्मियां तेज हो गई हैं. हरिद्वार में पिछली त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल गत वर्ष मार्च से लेकर जून तक समाप्त हो गया था। इसके बाद पंचायती राज अधिनियम के प्रविधान के अंतर्गत पंचायतों में छह माह के लिए प्रशासक नियुक्त किए गए लेकिन चुनाव नहीं हो पाए थे।