हरिद्वार TODAY
रुड़की: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, वीडियो देख लोग आक्रोशित भी हो रहे हैं, वायरल वीडियो रूड़की की इस्लामनगर कॉलोनी का बताया जा रहा है, वायरल वीडियो में लोग एक जनाजा लेकर जा रहे हैं, यह लोग जनाजा लेकर जिस सड़क से गुजर रहे हैं उस सड़क पर नालियों का गंदा पानी भरा हुआ है, लोग उसी पानी से होकर गुजर रहे है, वहीं गंदे पानी से जनाजा लेकर गुजर रहे लोगों को देखकर किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है।
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जो जनप्रतिनिधियों की पोल खोलती हुई दिखाई दे रही है, वायरल वीडियो रुड़की के नगर निगम क्षेत्र के इस्लामनगर कॉलोनी की बताई जा रही है, वहीं वीडियो के माध्यम से आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है की लोग नगर निगम के इस इलाके में कैसे जी रहे है, वहीं लोग वायरल वीडियो के कॉमेंट में नगर निगम अधिकारी और जनप्रतिनिधियों को कोस रहे है, वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेसी नेता शकील अहमद ने भी नाराजगी जताई है, उन्होंने बताया कि इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी से की गई है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया, वहीं इस्लाम नगर भारत नगर के लोगों का आरोप है कि पानी निकासी न होने के कारण वह लंबे समय से शिकायत करते आ रहे हैं, लेकिन उनकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।