मंदिर से पूजा अर्चना कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, दर्जनभर घायल,,
रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र में आठवें दिन अष्टमी पर्व पर चुड़ियाला स्थित चूडामणि मंदिर से पूजा अर्चना कर महिलाओं और बच्चों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली क्षेत्र के महेश्वरी गांव के गेट के पास पलट गई, वहीं ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से उसमें सवार एक दर्जन बच्चे व महिलाएं घायल हो गई, वहीं ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने पर चीख-पुकार की आवाजें आने लगी, जिसके बाद आस-पास के राहगीरों ने ट्रॉली के नीचे दबी महिलाओं और बच्चो को बाहर निकाला, जिसके बाद घायलों को रूड़की के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों द्वारा सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है, वहीं कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी है, साथ ही घायलों में तीन को ज्यादा चोटें बताई गई है।
जानकारी के मुताबिक श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली चूडामणि मंदिर से पूजा अर्चना के बाद झबरेड़ा क्षेत्र के फलौदा गांव को लौट रही थी, जैसे ही ट्रैक्टर ट्रॉली महेश्वरी गांव के गेट के पास पहुंची तो ट्रैक्टर पर आगे की तरफ बैठी एक बच्ची उछलकर नीचे गिरने लगी, जिसे बचाने के चक्कर में ड्राईवर ने घबराकर ट्रैक्टर से नियंत्रण खो दिया और ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से हादसा हो गया।