हरिद्वार TODAY
रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली की ओर से आ रही एक स्कॉर्पियो कार एक वाहन को बचाने के चक्कर में सड़क किनारे खड़े बिजली के खंभे से टकराई गई, हादसे में कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए, बताया गया है कि कार में सवार सभी लोग आपस में रिश्तेदात हैं और एक तेहरवीं में शामिल होकर वापस अपने घर लौट रहे थे।
बता दें कि सोमवार की शाम को करीब 8 बजे दिल्ली की ओर से एक स्कॉर्पियो कार ज्वालापुर जा रही थी, इसी दौरान गुड मंडी के पास सामने से आ रही एक ट्रैक्टर ट्राली को बचाने के चक्कर में स्कॉर्पियो कार सड़क किनारे खंबे से जा टकराई, हादसे में स्कॉर्पियो कार क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं कार में सवार 64 वर्षीय दयालदास निवासी मोहल्ला कोटरवाल ज्वालापुर की मौत हो गई, हादसे में कार में सवार राजकुमार ,चंद्रमोहन, जॉनी, विनय ,सोनू, संजय निवासी ज्वालापुर घायल हो गए, सभी घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लिया है, इस दौरान हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल रहा।