रुड़की (इसरार मिर्जा) I भगवानपुर के विकल नामक युवक का विवाह सहारनपुर निवासी युवती से करीब एक साल पहले हुआ था, अब उसने अपने परिजनों को वीडियो भेजकर खुदखुशी करने की बात कही है। वीडियो में उसने कहा है कि उसकी पत्नी गर्भवती है और पत्नी के मायके वाले उसकी डिलवरी अपने घर करवाना चाहते हैं, युवक ने आरोप लगाया है कि उनके कोई पुत्र नही है इसलिए वह उसे घर जमाई बनाना चाहते हैं, युवक ने अपने ससुरालियों पर पत्नी को भड़काने और घर में क्लेश करवाने का आरोप भी लगाया है।
इसके साथ ही युवक ने मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए अपनी जीवन लीला समाप्त करने की बात कही है। युवक ने कहा कि उसकी सास, ससुर और पत्नी के कारण वह अब अपने होने वाले बच्चे की शक्ल देखे बिना ही दुनिया से अलविदा कह देगा।
वहीं इस मामले में भगवानपुर थानाध्यक्ष पीड़ी भट ने बताया कि विकल के परिजनों की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है, विकल की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया गया है, पुलिस विकल की तलाश कर रही है।