हरिद्वार TODAY
रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को रेलवे ट्रैक के बीचो-बीच ईंटों से भरी एक ट्रॉली फंस गई, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया, इस दौरान करीब 55 मिनट तक रेलवे ट्रैक बाधित भी रहा, सूचना पर पहुंची आरपीएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से ट्राली को हटवाया, जिसके बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ, बताया गया है कि रेलवे ट्रेक पर ट्राली फसने से उत्कल एक्सप्रेस दो मालगाड़ी समेत तीन ट्रेनें प्रभावित हुई हैं, वहीं इस मामले में आरपीएफ की टीम ने तहरीर दी है।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार की को बिंदु खड़क गांव स्थित एक ईंट भट्टे से ईंट लेकर ट्रैक्टर ट्राली चुड़ियाला गांव की तरफ निकली थी, जैसे ही ट्रैक्टर ट्राली तेज्जुपुर रेलवे फाटक के पास पहुंची तो अचानक ही ट्राली का गुल्ला टूट गया, जिससे ट्राली रेलवे ट्रैक के बीचों बीच फस गई, यह देख गेटमैन मौके पर पहुंचा और इसकी सूचना आला अधिकारियों को दी, सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई, ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया, साथ ही क्रेन की मदद से ट्राली को हटवाया गया, इस दौरान करीब 55 मिनट तक रेलवे ट्रैक पर अफरा-तफरी मची रही, जिसके चलते फाटक के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार भी लग गई, इस दौरान रेलवे ट्रैक पर उत्कल एक्सप्रेस दो माल गाड़ी रुकी रही, इस मामले में आरपीएफ की तरफ से भगवानपुर थाना पुलिस को तहरीर दी गई है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया है।