रूड़की: बार-बार नोटिस देने के बाद भी टैक्स जमा ना करने वाले वाहन स्वामियों के खिलाफ परिवहन विभाग सख्ती के मूड में नजर आरहा है। विभाग का आठ करोड़ रुपये से अधिक टैक्स दबाए बैठे करीब 27 सौ वाहन स्वामियों की लिस्ट भी चस्पा की गई है। साथ ही टैक्स ना जमा करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। कोरोना संक्रमण के बाद परिवहन विभाग में वाहनों से संबंधित कार्यों को पूरा कराने के लिए लोगो ने दिलचस्पी नहीं दिखाई है। परिवहन विभाग के अधिकारियों के अपील करने के बाद भी टैक्स जमा नहीं किया जा रहा है।
बता दे कि रुड़की एआरटीओ के लिए वाहनों का टैक्स वसूल करना बड़ी चुनौती साबित हो रहा है। रुड़की एआरटीओ में 2717 वाहन पंजिकृत है जिन पर 8 करोड़ 10 लाख का टैक्स बकाया है। वही एआरटीओ ने बकायेदारों की लिस्ट भी चस्पा कर दी है, साथ ही वाहन स्वामियों को नोटिस देने की भी तैयारी चल रही है।
एआरटीओ ज्योति शंकर मिश्रा ने बताया कि सरकार द्वारा वाहन स्वामियों को इस साल 6 महीने की टैक्स में छूट दी जा रही है। लेकिन वाहन स्वामी दो किश्त भी जमा को तैयार नही है, यदि इस महीने के अंत तक टैक्स जमा नही करवाया जाता तो 2022 में पेनल्टी के साथ टैक्स जमा करना पड़ेगा। यदि इसके बावजूद भी बकोई वाहन स्वामी टैक्स जमा नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जा सकती है।