रुड़की: दिल्ली के एक युवक की रुड़की में सड़क हादसे में मौत गई, युवक अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से हरिद्वार गंगा स्नान करने जा रहा था, युवक अलग और दोनों दोस्त अलग बाइक पर थे।
जानकारी के अनुसार दिल्ली के अलीपुर निवासी नकुल (24) अपने दो दोस्त सुनील शर्मा और अंकित चौहान के साथ शनिवार को बाइक से हरिद्वार गंगा स्नान करने जा रहा था, नकुल अपनी बाइक पर था, जबकि सुनील शर्मा और अंकित एक बाइक पर थे, जैसे ही तीनों हरिद्वार हाईवे पर गोल्डन वैंकेट हॉल के सामने पहुंचे तो नकुल एक ट्रक की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली, वहीं नकुल के दोनों दोस्तों को घटना का पता नहीं चला, बाद में पुलिस ने दोनों को मोबाइल पर जानकारी दी, कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही परिजनों को भी जानकारी दे दी गई है।