हरिद्वार। यहां बैंक जा रहे एक कारोबारी को टक्कर मारकर बदमाशों ने 90 हजार लूट लिए। घटना से पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। मामला ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक गुरुवार को नयन राज तनेजा अपने घर से 90 हजार रुपये जमा करने रानीपुर मोड़ स्थित बैंक जा रहे थे। उन्होंने बैंक से कुछ दूर पहले अपनी गाड़ी खड़ी कर दी और पैदल बैंक की तरफ बढ़े। इसी बीच एक साइकिल सवार ने उन्हें टक्कर मार दी और वह सॉरी बोल कर आगे बढ़ गया। इसके चंद मिनट बाद कारोबारी ने अपनी जेब टटोली तो 90 हजार की नकदी गायब मिली। कारोबारी ने बाद में साइकिल सवार को काफी ढूंढा। लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली है। कोतवाल चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Israr Ahmad
संपादक