हरिद्वार। दिल्ली दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग को लेकर भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी कार्यकर्ताओं ने ज्वालापुर में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान जटवाड़ा पुल से नारेबाजी करते हुए जुलूस के रूप में कार्यकर्ता कोतवाली की तरफ बढ़े तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी सौंपा गया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि एक मासूम लड़की से दुष्कर्म कर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी जाती है और अभी तक आरोपित कानून की पकड़ से बाहर हैं। कहा कि सरकार को तुरंत उन्हें फांसी की सजा दिलानी चाहिए। कहा कि बहन बेटियों से दरिदगी करने वालों को जब तक फांसी नहीं दी जाएगी, तब तक ऐसी घटनाएं होती रहेंगी। नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने कोतवाली से पहले ही रोक लिया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। विरोध प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष शेखर कुमार, जिला उपाध्यक्ष राहुल गौतम, जिला मीडिया प्रभारी रवि, जिला महासचिव विकास रवि, जिला प्रवक्ता दीपक सेठपुर, धर्मेश मोरिया, महानगर अध्यक्ष विशाल प्रधान, आशु चंचल, राशिद अली, सचिन कुमार, दीपक राठौर, जिला प्रभारी मदन सिंह, राजेंद्र लाम्बा, विकास, जिला उपाध्यक्ष सुशील पाटिल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Israr Ahmad
संपादक