रूडकी के अम्बर तालाब मोहल्ले में मामूली बात को लेकर आज दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, कुछ ही देर में मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई, जिसमे दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए, अच्छी बात यह रही कि सही समय पर पुलिस पहुँच गई और मामला शांत करा दिया, दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट की यह घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
बता दे कि अम्बर तालाब निवासी रोहित हनुमान मंदिर के पास से गुजर रहा था, रास्ते में फिरोज की दूकान के बाहर एक गाडी खड़ी थी जिसको हटाने को लेकर कहा सुनी हो गई, जिसके बाद कुछ लोगो ने रोहित के साथ मारपीट कर दी जिसमे रोहित मामूली रूप से घायल हो गया, जिसके बाद रोहित ने अपने परिजनों को मारपीट की घटना के बारे में जानकारी दी, कुछ ही देर बाद रोहित पक्ष के लोग भड़क गए और फिरोज की दूकान पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया, इस हंगामे में फिरोज भी मामूली रूप से घायल हो गया, तभी पुलिस मौके पर पहुँच गई जिसके बाद पुलिस ने मामला शांत करा दिया।
वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि अभी किसी भी तरफ से तहरीर नहीं आई है, तहरीर आने पर कार्यवाही की जायेगी, दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट की यह घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमे दोनों पक्ष एक दुसरे के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे है।