रुड़की में एक फैक्ट्री कर्मचारी महिला की फेक्ट्रिकर्मियों ने अश्लील वीडियो और फ़ोटो बना ली और उन्हें वायरल करने की बात कही, जब महिला को इस बात का पता लगा तो वह आत्महत्या के इरादे से गंगनहर के गणेशपुर पुल पर पहुंच गई, जहाँ कुछ अनहोनी होने से पहले ही लोगों ने उसे बचा लिया।
बता दें कि ढंढेरा निवासी एक महिला गणेशपुर पुल से नहर में छलाँग लगाने का प्रयास किया, आसपास से गुजर रहे लोगों ने शोर मचाया तो शोर-शराबा होने पर कई लोग और पुलिस भी पुल के पास पहुंच गए, महिला को गंगनहर में कूदने से बचा लिया, मामले की जानकारी महिला के परिजनों को दी गई, वहीं महिला ने बताया कि वह गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित औद्योगिक एरिया में फैक्ट्री में कर्मचारी है, हाल ही में पता चला कि उसकी आपत्तिजनक फोटो और वीडियो को फैक्ट्री कर्मियों के मोबाइल में वायरल किया जा रहा है, जब उसने इस बात का विरोध किया तो उसके साथ अभद्रता की गई, बदनामी के डर से परेशान होकर गंगनहर में कूदकर आत्महत्या करने का मन बनाया था, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है, गंगनहर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि अभी मामले में कुछ स्पष्ट नही है जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।