रुड़की में हरिद्वार TODAY की खबर का असर देखने को मिला है, रुड़की में मछली बाजार से रामपुर रोड के बीच लगने वाले गुरुवार के पीठ बाजार को प्रशासन ने बंद करवाना शुरू कर दिया है। दरअसल इस पीठ बाजार के लगने से यहां पर पूरा दिन जाम लगा रहता था, जिससे आमजन को भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी। वहीं यह बाजार अवैध रूप से संचालित भी किया जा रहा था।
बता दें कि हरिद्वार TODAY की खबर का संज्ञान लेते हुए रूड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह ने रामपुर रोड पर लगने वाले अवैध पीठ बाजार को हटवाना शुरू कर दिया है। यह बाजार अवैध रूप से करीब 1 साल से संचालित हो रहा था। करीब 2 सप्ताह पहले हरिद्वार TODAY ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसमें मुजफ्फरनगर के ठेकेदार की तरफ से प्रत्येक दुकानदार से 150 रुपए वसूले जाने की बात भी प्रकाशित की गई थी। वहीं इस खबर का संज्ञान लेते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने गुरुवार को अवैध पीठ बाजार को हटाना शुरू कर दिया है। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी सी मची हुई है, पीठ बाजार में करीब 200 दुकानें लगी हुई थी, वहीं रामपुर रोड पर लगने वाले इस बाजार से पूरा दिन जाम लगा रहता था, जिसकी वजह से यहां से निकलने वाले व्यक्ति परेशान थे, लगों को वहां से पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा था। कई बार इसकी पहले भी शिकायत की गई थी लेकिन किसी ने उसकी तरफ ध्यान नहीं दिया था।