रुड़की (इसरार मिर्जा) I प्रदेश में सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन कई लोग सड़क हादसों का शिकार बनते हैं बावजूद इसके इन हादसों पर रोक नहीं लग रही है। यहां झबरेडा थाना क्षेत्र के लाठरदेवा गांव में आज सुबह एक हादसा हुआ, जिसमें एक युवक और सात साल के मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार खानपुर थाना क्षेत्र के रूहाल्की गाँव निवासी छोटा आज सुबह अपनी पत्नी और सात साल के बच्चे को लेकर बाइक से साहरनपुर जा रहा था, जैसे ही वो झबरेडा थाना क्षेत्र के लाठरदेवा गाँव पहुंचे तो सामने से आ रहे एक तेज रफ़्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस दौरा छोटा और उनका सात साल का बच्चा ट्रक के नीचे आ गए। इादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छोटे की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास से गुजर रहे लोगो के द्वारा घटना की सुचना पुलिस को दी गई। सुचना मिलते ही पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची और दोनों के शवो को पोस्टमार्टम के लिए रूड़की के सिविल अस्पताल भेज दिया और घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहाँ पर उसका उपचार किया जा रहा है।
Israr Ahmad
संपादक