रुड़की: बुधवार की देर शाम तेज़ रफ़्तार कार सड़क पर खड़े एक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई, जिसमें कार सवार समेत सात लोग घायल हो गए, वहीं पांच घायलों को रूड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से दो घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है, जबकिं ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार दो घायलों कों पास के ही निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार रुड़की देहरादून हाईवे पर अलावलपुर गांव के पास तेज रफ्तार कार हाईवे पर खड़ी एक ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराई जिसमें सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से पांच घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भिजवाया गया, वही ट्रैक्टर ट्राली पर बैठे दो लोग भी घायल हो गए, दोनों घायलों को पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।
बता दें कि हाईवे पर ट्रैक्टर ट्राली में अचानक पंचर हो गया था, इसका पता लगाने के लिए बाहर से मिस्त्री को बुलाया गया था और ट्रैक्टर भी एक साइड में खड़ा था, इसी दौरान पीछे से आई एक तेज रफ्तार कार ने ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी, जिससे कार में कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, घायल कौन थे कहां जा रहे थे इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है, सभी घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां पर दो की हालत नाजुक बनी हुई है, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।