रूड़की के पिरान कलियर स्तिथ विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक का 753 वां उर्स शुरू होने जा रहा है, प्रशासन द्वारा उर्स की तैयारी शुरू कर दी गई है, बता दें कि चाँद की पहली तारीख से ही मेहन्दी डोरी के साथ उर्स की शुरुआत कर दी जाती है और इस उर्स में देश ही नही बल्कि विदेशों से भी लोग भारी तादाद में पहुँचते है, फिलहाल पिछले डेढ़ वर्ष से कोविड के चलते भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रम को रद्द किया जाता रहा है, या अगर कोई कार्यक्रम किया भी गया तो उसमें कोविड 19 के नियमों का पालन किया गया है।
वही इस बार पिरान कलियर के उर्स को बाकायदा शुरू तो कराया जा रहा है पर कोविड 19 के नियम व पालनो का पूरी तरह से ध्यान रखें जाने की बात प्रशासन की तरफ से कही गई है, रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह ने बताया कि उर्स अपने समय से शरू करा दिया जाएगा, पर उर्स में शामिल होने वाले लोगों को आर टी पी सी आर की रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा और जो कोविड वेक्सिन की दोनो डोज़ ले चुका हो वही उर्स में आ सकता है, साथ ही कोविड 19 के जो भी नियम व पालन है उनका इस्तेमाल करना भी ज़रूरी होगा।