हरिद्वार। सोना चमकाने के बहाने चूड़ियां लेकर फरार हुए दो शातिर ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि बुधवार को कृष्णा नगर कालोनी में ठगी का मामला सामने आया था। इस दौरान दो लड़के कालोनी पहुंचे और सोने के जेवरात चमकाने का दावा किया। मीनू कपूर ने उन्हें अपनी सोने की चूड़ियां चमकाने के लिए दे दी। कुछ देर बाद उन्होंने ठीक वैसी ही नकली चूड़ियां मीनू को लौटा दी और चलते बने। मीनू ने अंदर जाकर अपने परिवार को चूड़ियां दिखाई तो पता चला कि वह नकली है। जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए जांच शुरू कर दी। बीती रात एसएचओ कनखल कमल कुमार लुंठी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने आरोपित रोहित और राजा निवासीगण कठीहार बिहार को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे महिला की चूड़ियां भी बरामद कर ली गई हैं। चूड़ियां बरामद होने के बाद पीड़ित ने राहत की सांस ली है।
Israr Ahmad
संपादक