रूडकी: झबरेडा पुलिस ने फाजिलपुर और भलस्वागाज गाँव के मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने वाले थिथकी गाँव निवासी अरुण कुमार नाम के एक चोर को गिरफ्तार कर है, इतना ही नहीं पुलिस ने अरुण के पास से चोरी की गई 14 बैटरी और चोरी में इस्तेमाल की गई स्कार्पियो गाडी भी बरामद की है।
जानकारी के अनुसार चार अक्टूबर को मंगलौर निवासी टीनू कुमार नाम के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर भलास्वागाज और फाजिलपुर गाँव के मोबाइल टावर से बैटरी चोरी होने की जानकारी दी थी, पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था, जिसके बाद आज पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर अरुण कुमार नाम के चोर को क्षेत्र से ही गिरफ्तार किया है, जानकारी मिली है की अरुण के साथ उसके कुछ साथी भी थे जो मौका देखकर फरार हो गए, पुलिस के सामने अरुण ने अपने साथियों के साथ मिलकर अन्य जगह भी चोरी की बात कबूल की है, पुलिस ने आज अरुण को कोर्ट में पेश किया जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है, पुलिस अब अरुण के अन्य साथियों की तलाश कर रही है।