हरिद्वार TODAY
रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में शक्ति विहार कॉलोनी में बेटे और पुत्रवधु के बीच झगडे में बीच बचाव कर रही महिला नीचे गिरकर घायल हो गई, जिसके बाद महिला को घायल अवस्था में अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां पर उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट कराया है, वहीं महिला के परिजन बिना किसी कार्यवाई के शव अपने साथ ले गए।
दरअसल पुलिस के मुताबिक सुदीश निवासी ग्राम गिनोई थाना सरई, जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के शक्ति विहार कॉलोनी में किराए का मकान लेकर रहता है, सुदीश का शनिवार की रात को अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया, विवाद अधिक होने पर सुदीश की मां गिलाेई (65) भी मौके पर पहुंची और बीच बचाव करने का प्रयास करने लगी, इसी बीच शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए, बेटे और पुत्रवधु के बीच झगड़े में बीच बचाव करते समय गिलोई नीचे गिर गई, हादसे में महिला घायल हो गई, हादसा हाेते देख उसके परिजन आनन-फानन में उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले गए, सिविल अस्पताल में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई, अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना गंगनहर कोतवाली पुलिस को दी, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया, पुलिस ने महिला का पोस्टमार्टम कराया है।
गंगनहर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक रंजीत खनेड़ा ने बताया कि परिजनों ने किसी तरह की कार्रवाई कराने से इंकार किया है, वरिष्ठ उप निरीक्षक ने बताया कि परिजनों के आग्रह पर पुलिस ने शव उनकी सुपुर्दगी में दे दिया है।