रूड़की के एक चर्च पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए 8 नामजद और करीब 200 अज्ञात लोगो के खिलाफ डकैती की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दसी है, जानकारी मिली है की हमला करने वाले लोगो में हिंदूवादी संगठन और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल थे।
जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब दस बजे सैकड़ो लोगो की भीड़ ने सोलानी पुरम में एक चर्च पर हमला कर दिया था, आरोप है की इस हमले में चर्च में तोड़फोड़ और प्रार्थना कर रहे लोगो के साथ मारपीट की गई थी, जिसमे करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए थे, जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनमे से एक की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था, आरोप है की तोड़फोड़ करने वाले लोगो ने चर्च में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए थे और डीवीआर भी अपने साथ ले गए थे, पुलिस के मौके पर पहुँचने से पहले ही सभी लोग फरार हो गई थे, पुलिस ने अब इस मामले में सख्ती दिखाते हुए आरोपियों पर डकैती की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
वहीं पीडित लोगों का कहना है कि सुबह चर्च में प्रार्थना चल रही थी इसी दौरान सेंकडो लोग इकठ्ठा होकर चर्च में घुस आए और मारपीट, तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी, पीड़ित लोगों का कहना है कि भीड़ ने हमारे ऊपर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है, लेकिन चर्च में ऐसा कुछ भी नही हो रहा था, वहां पर सिर्फ प्रार्थना चल रही थी।