रुड़की में हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर चलती कार में अचानक आग लग गई, जिसके बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई, वहीं कार में लगी आग को स्थानीय लोगों की मदद से बुझाया गया, गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा होने से टल गया।
जानकारी के मुताबिक हरिद्वार-दिल्ली नेशनल हाईवे पर बढ़ेडी राजपूतान के पास रुड़की से हरिद्वार की और जा रही एक कार में आग लग गई, बताया गया है कि कार में करीब 7 लोग सवार से, आनन-फानन में सभी यात्रियों ने समय रहते कर से निकल कर अपनी जान बचाई, जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से कार में लगी आग को पानी से भरी बाल्टीयों व अन्य उपकरणों द्वारा बुझाया गया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया, वहीं समय रहते राहगीरों द्वारा अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है।