रुड़की में नहर किनारे हाइवे ब्रिज के नीचे एक फैक्ट्री कर्मचारी से तीन बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा दिखाकर कर्मचारी के पास से दो मोबाइल और आठ हजार की नगदी लूट ली, वहीं बदमाश धमकी देकर फरार हो गए, सूचना पर तुरंत मंगलौर कोतवाली पुलिस पहुंची और बदमाशों की खोजबीन का प्रयास किया लेकिन बदमाश हाथ नहीं लगे, वहीं पुलिस अब बदमाशों को सीसीटीवी कैमरों की मदद से पकड़ने का प्रयास करेगी।
बता दें कि परवस निवासी बिझोली नहर किनारे स्थित यूपी बोन फैक्ट्री में कर्मचारी है , आज शाम के समय जब वह अपना काम निपटा कर पैदल ही नहर किनारे होते हुए बिजौली अपने घर जा रहा था तो जब वह हाईवे ब्रिज के नीचे पहुंचा तो तभी सामने से एक काले रंग की पल्सर बाइक पर तीन युवक पहुंचे और उन्होंने परवस की कनपटी पर तमंचा लगाकर उसके पास से करीब 8 हजार की नकदी व दो मोबाइल फोन लूट लिए और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए, घटना के बाद परवस वहां से तुरंत वापसी फैक्ट्री पहुंचा और वहां के प्रबंधन को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मंगलौर कोतवाली पुलिस को तुरंत लूट की घटना की सूचना दी, सूचना पाकर तुरंत मंगलौर कोतवाली के एसएसआई रफत अली मौके पर पहुंचे और पीड़ित से तमाम घटना की जानकारी लेकर बदमाशों की खोजबीन शुरू की लेकिन बदमाश कहीं हाथ नहीं लगे।