रुड़की: एक युवक फोन पर किसी से बात कर रहा था, बात करते-करते युवक पुल की रेलिंग पर चढ़ गया और गंगनहर में छलांग लगा दी, लोगों ने शोर मचाया तो वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन गंगनहर में कूदा युवक पानी के तेज बहाव में बह गया, उक्त युवक की पहचान नहीं हो पाई है।
जानकारी के अनुसार रुड़की में नेहरू स्टेडियम से सिविल लाइन की ओर जाने वाले पुल के पास एक युवक फोन पर किसी से बात कर रहा था, तभी अचानक उसने चप्पल उतारी और रेलिंग के ऊपर चढ़ गया, इससे पहले कि आसपास के लोग कुछ समझ पाते उसने गंगनहर में छलांग लगा दी, युवक के गंगनहर में कूदते ही लोगों ने शोर मचाया लेकिन अंधेरा होने के कारण कोई उसे बचाने के लिए नहर में कूदने की हिम्मत नहीं कर पाया, देखते ही देखते युवक पानी के तेज बहाव में बह गया, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गंगनहर में छलांग लगाने वाले युवक की उम्र करीब 40 साल बताई गई है।