हरिद्वार TODAY
रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में यात्रियों से भरी एक कार छोटी गंगनहर में जा गिरी, बताया गया है कि हादसा उस समय हुआ जब कार सवार लोग एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे, दरअसल जिस समय ये लोग वापस लौट रहे थे उस समय कोहरा बहुत था, जैसे ही उनकी कार आसफ़ नगर के पास पहुंची तो कोहरे के कारण कार गंग नहर में जा गिरी, कार में सवार एक बच्चे समेत तीन लोगों को हल्की चोटें आई हैं।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर रात पुलिस कंट्रोल रूम से कोतवाली मंगलौर पुलिस को सूचना मिली कि एक गाड़ी नहर में गिर गई है, जिसमें कुछ लोग फंसे हुए हैं, यह सूचना कोतवाली मंगलौर क्षेत्र अंतर्गत आसफ नगर झाल के पास की है, सूचना मिलते ही मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज मेनवाल द्वारा दी गई सूचना के अनुपालन में रात्रि अधिकारी उप निरीक्षक मनोज गैरोला व साथ में नियुक्त पुलिस बल ने तत्काल मौके पर पहुंचे और देखा कि एक स्विफ्ट डिजायर कार जोकि आसफ नगर झाल से मंगलौर की तरफ को छोटी नहर में पानी में समाई हुई हैं जिसमें 3 लोग सवार है, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया, जानकारी लेने पर जिन्होंने अपना परिचय सिद्धार्थ पुत्र विजय शर्मा उम्र 30 वर्ष जो वाहन चालक थे निवासी लहबोली बताया गया, जिनके साथ उनका भतीजा विशु पुत्र अभिषेक उम्र 8 वर्ष तथा उनके घर पर काम करने वाला गोविंद पुत्र कल्याण निवासी सिक्किम हाल निवासी लहबोली मौजूद थे, जिन्हें हल्की-फुल्की चोटें आई हैं, सिद्धार्थ द्वारा बताया गया कि हम लोग गणेशपुर रुड़की से एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर लहबोली आ रहे थे, नहर पटरी पर अत्यधिक कोहरा होने के कारण अचानक वाहन अनियंत्रित हो गया और छोटी नहर में जा गिरा।
वहीं दूसरी ओर मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेडी गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर गन्ने से भरी एक बुग्गी में जा घुसी, बताया गया है कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि हादसा होने से कार के अगले हिस्से में काफी नुकसान हुआ है।