हरिद्वार TODAY
रुड़की की नवीन सब्जी मंडी में देहरादून से आई विजिलेंस की टीम ने रिश्वत मांगने के आरोप में छापा मारा है, बताया जा रहा है कि इस दौरान एक अधिकारी को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है, अधिकारी से बन्द कमरे में पूछताछ चल रही है, हालांकि अभी विजिलेंस टीम की ओर से आधिकारिक पुष्टि नही की गई है।
बताया जा रहा है कि लकड़ी की टाल के लाइसेंस को रिनिवल करने का मामला है, जिसके एवज में अधिकारी ने पैसों की डिमांड की थी, फिलहाल विजिलेंस की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है, खबर लिखे जाने तक विजिलेंस की कार्रवाई जारी रही, अभी विजिलेंस की ओर से आधिकारिक पुष्टि नही की गई है, देर रात तक टीम द्वारा प्रेस नोट जारी कर मामले का खुलासा किया जाएगा।