रुड़की: साध्वी मैत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, दरअसल इस वीडियो में साध्वी मैत्री पहले तो तलवार लहरा रही है, उसके बाद तलवार को पास ही खड़े एक युवक को पकड़ा देती है, फिर युवक मैत्री युवक से रिवाल्वर लेती है और रिवाल्वर से साध्वी मैत्री एक के बाद एक ताबड़तोड़ चार हवाई फायर करती नजर आ रही हैं, वहीं यह वीडियो मंगलौर का बताया जा रहा है, साध्वी मैत्री का मंगलौर में आश्रम है, मामले में मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है नियमानुसार मामले में कार्रवाई की जाएगी।
Israr Ahmad
संपादक