देहरादून/हरिद्वार। अग्निपथ योजना का पूरे भारत में विरोध हो रहा है। कई जंगहों पर ट्रेनों में आग लगा दी गयी। इसी क्रम में उत्तराखंड के चंपावत और हल्द्वानी में युवाओं ने अग्निपथ योजना का विरोध किया। चंपावत में जहां बीजेपी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया तो वहीं हल्द्वानी में में भो युवाओं द्वारा भारी विरोध देखने को मिला, लेकिन मुस्तैद पुलिस नै लाठी चार्ज कर मामले को कंट्रोल किया। इसकी गंभीरता को देखते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस अधिकारियों को कुछ जरूर दिशा-निर्देश जारी किए है।
अग्निपथ योजना के खिलाफ देशभर में हो रहे हिसक प्रदर्शन को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट हो गई है। डीजीपी अशोक कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के पुलिस प्रभारियों के साथ बैठक की। बैठक में डीजीपी अशोक कुमार ने आदेश दिए कि अराजकता और तनावपूर्ण माहौल बनाकर उपद्रव करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं।
वही, DGP अशोक कुमार ने राज्य के सभी जनपद प्रभारियों को अलर्ट रहने के साथ ही आर्मी कोचिंग सेन्टर संचालकों और प्रदर्शनकारी युवाओं से वार्ता कर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के सख्त दिशा निर्देश दिए हैं। DGP ने कहा कि प्रदेश में किसी भी कीमत पर माहौल नहीं बिगड़ने दिया जाएगा। यदि कोई व्यक्ति असंवैधानिक तरीके से विरोध प्रदर्शन करके शान्ति या कानून व्यवस्था प्रभावित करता है, तो उसके विरूद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। रेलवे स्टेशन और बस अड्डे के अलावा अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात करने को कहा गया है।
देश के अलग-अलग राज्यों में अग्निपथ योजना के विरोध की आग हरिद्वार पहुंचे, इससे पहले ही हरिद्वार पुलिस सर्तकता बरत रही है। यही कारण है कि एसएसपी हरिद्वार योगेंद्र सिंह रावत ने जिले के तमाम ऐसे कोचिंग सेंटर संचालकों के साथ बैठक की, जो युवाओं की सेना में जाने के लिए तैयारी कराते हैं।
एसएसपी हरिद्वार योगेंद्र सिंह रावत ने कोचिंग सेंटर के संचालकों अग्निपथ योजना के बारे में विस्तार से बताया, ताकि वे छात्रों की गलतफहमी को दूर कर सके और जिले में होने वाली इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। एसएसपी हरिद्वार डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उनका प्रयास है कि जिले के छात्रों में जो भ्रांति फैलाई जा रही है, उसे तत्काल दूर किया जाए।
Uttarakhand DGP Ashok Kumar held meeting regarding law&order situation in view of protest against Agnipath scheme with dist officials. He directed to hold talks with coaching centres & protesting youth & to take strict action against those vitiating peace in unconstitutional way
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 17, 2022