हरिद्वार TODAY
रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही घायल युवक का उपचार मंगलौर के सामुदायिक केंद्र में चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक 32 वर्षीय जसवीर पुत्र वेदपाल हुसैनपुर खादर लक्सर का निवासी था, जो लक्सर से मंगलवार की देर शाम को बाइक पर सवार होकर अपने एक साथी के साथ मंगलौर की तरफ आ रहे थे, जैसे ही ये लोग हरिद्वार बाईपास पर नेशनल ढाबे के पास पहुंचे तो एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, हादसे में जसवीर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल में भेज दिया है, साथ ही घायल युवक का उपचार मंगलौर के सामुदायिक केंद्र में चल रहा है।