हरिद्वार TODAY
रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र में इमलीखेड़ा मार्ग के समीप एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर रुड़की के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, बताया गया है कि मृतक युवक राजमिस्त्री का काम करता है।
जानकारी के मुताबिक कलियर थाना क्षेत्र के दरियापुर दयालपुर गांव निवासी सुखपाल ऋषिकेश में राजमिस्त्री का काम करता था, सोमवार की देर शाम वह ऋषिकेश से बाइक पर सवार होकर अपने गांव आ रहा था, जब वह इमलीखेड़ा रोड पर नीलकंठ ढाबे के समीप पहुंचा तो एक अज्ञात वाहन ने उसको टक्कर मार दी, हादसे में युवक गंभीर रुप से घायल हो गया, घायल को उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल लाया गया, जहां पर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि मामले में तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा, उन्होंने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।